मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली) । आगरा के प्रतापपुरा स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय पर विगत 3 अगस्त से किसानों का बेमियादी धरना अनवरत रूप से चल रहा है। ब्लॉक फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के लगभग पांच दर्जन गांवों की ज्वलंत सिंचाई की समस्या को दूर करने हेतु नहर निर्माण समेत अन्य कारगर कदम उठाने की मांग को लेकर किसान आंदोलित हैं।
बताया जाता है कि आठ महीने बाद भी किसानों की मांगों पर समुचित संज्ञान नहीं लिया गया हैं जिसके कारण किसानों का सब्र जवाब देने लगा है। इसी कड़ी में आगामी 10 अप्रैल से नहर निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक और किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह की अगुवाई में किसानों का धरना भूख हड़ताल में तब्दील हो जाएगा।
चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि शासन से लेकर प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्हें किसानों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। मजबूरन हमें कड़ा कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। भूख हड़ताल करने को लेकर जिलाधिकारी को लिखित में अवगत कराया गया है। भूख हड़ताल पर दर्जनों महिला और पुरुषों की मौजूदगी होगी।