- विधानसभा में नियम 301 के तहत मांगी सूचना
मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आबादी और क्षेत्रफल की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले क्षेत्रों के समुचित विकास हेतु विधायक चौधरी बाबूलाल सक्रिय हैं। इसी कड़ी में विधायक द्वारा बीते दिनों विधानसभा में नियम 301 के तहत रुनकता, सांधन और रायभा ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग उठायी है।
बताया जाता है कि विधायक द्वारा उठायी गयी मांग का संज्ञान लेकर विशेष सचिव बृजभूषण दुबे ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा को लिखित रूप से अवगत कराते हुए उनसे समुचित विभागीय जानकारी मांगी है। विधायक की मांग का संज्ञान लेकर नगर विकास विभाग समस्त तथ्यों को खंगालने में जुट गया है। इस मामले में विधायक चौधरी बाबूलाल ने बताया की तीनों ही ग्राम पंचायतों का बड़ा क्षेत्रफल और आबादी का दायरा विस्तृत है। लेकिन इन क्षेत्रों के विकास के लिए आने वाली धनराशि नाकाफी साबित होती है। नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद तीनों ही क्षेत्रों का सर्वांगीण और सुनियोजित विकास होगा।