- घरवालों ने बाहर भेजा तो वहां भी पहुंच गया शोहदा
- स्कूल के रास्ते में रोक कर फाड़ दिए कपड़े
- छात्रा ने पढ़ने जाने के लिए लगाई पुलिस से गुहार
आगरा। थाना सदर क्षेत्र में पड़ोसी शोहदे ने छात्रा का जीना मुहाल कर दिया है। दबंग ने स्कूल के रास्ते में रोक कर छेड़छाड़ और मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। परिजनों ने जब छात्रा को रिश्तेदारों के यहां रहने भेजा तो शोहदा वहां भी पहुंच गया। परिजनों ने छात्रा की पढ़ाई छुड़वा कर घर में कैद कर दिया है। छात्रा ने पुलिस से स्कूल जाने के दौरान सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने आरोपी पर छेड़छाड़ की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
थाना सदर के अंतर्गत मुस्तफा क्वाटर क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा के साथ पड़ोसी ने छेड़छाड़ की हद पार कर दी है। पीड़िता का आरोप है की शोहदा चार वर्षो से परेशान कर रहा है । अभी स्कूल से लौटते समय दबंग ने रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। परिजनों ने लोकलाज़ के डर से पुलिस कार्रवाई नहीं की और उल्टा बेटी को रिश्तेदारी में नोएडा भेज दिया। आरोपी वहां भी पहुंच गया और अभद्रता की। इसके बाद वापस आकर परिजनों से बेटी को अपनी गर्लफ्रेंड कहते हुए वापस न लाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। बेटी को रिश्तेदारी से वापस लाकर परिजनों ने पढ़ाई छुड़वा कर घर में बंद कर दिया है। डरे हुए परिवार ने बेटी को स्कूल भेजने के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सदर पुलिस ने शोहदे के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।