भरतपुर। राजस्थान के पर्यटन मंत्री ने कहा है कि कोरोना देश ही नहीं राज्यों में भी फिर से पैर पसार रहा है। हम सभी को कोविड प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी वरना हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। देशभर में कोरोना संक्रमण फैलने को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जनता से रूबरू होकर मुलाकात करने के बजाए फोन से अपनी समस्याएं उन तक पहुंचाने का आग्रह किया।
उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि हाल ही में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधराराजे कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इन दोनों में कोविड के हल्के लक्षण पाए गए हैं। इसके बाद सीएम गहलोत ने तो खुद को आइसोलेट करते हुए कुछ दिन घर से ही काम करने का फैसला किया है। वसुंधराराजे भी आइसोलेट हो गई हैं। उन्होंने आमजन से अपील की हैं कि वह भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर संक्रमण से अपना बचाव करें।
