आम आदमी पार्टी को नहीं मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, मिलने का समय भी नहीं दे रहे हैं चुनाव आयुक्त

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा, चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी का दर्जा नहीं दिया। जबकि पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने की सभी औपचारिकताओं के दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए हैं। पार्टी पिछले महीने में कई बार प्रयास कर चुकी है। चुनाव आयोग ने कहा जल्द हम कार्रवाई पूरी करेंगे। चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। लेकिन अभी तक आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिए जाने की फाइल चुनाव आयोग के पास अटकी हुई पड़ी है।

See also  Weather Update: उत्तर भारत में भारी वर्षा: यूपी और बिहार में बुरा हाल,कई जिलों में IMD का अलर्ट; पढ़ें ताजा अपडेट

संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, कि पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को कई पत्र लिखे हैं।मिलने का समय भी मांगा है।लेकिन चुनाव आयुक्त मिलने का समय भी नहीं दे रहे हैं।चुनाव आयोग द्वारा समय पर निर्णय नहीं लिए जाने के कारण पार्टी को कर्नाटक हाईकोर्ट में जाकर अपील करनी पड़ी है।पार्टी को भरोसा है, कि हाईकोर्ट से जल्द ही इस मामले में निर्णय होगा।

संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया, कि वह आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं देकर, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय पार्टी के रूप में जो सुविधा आम आदमी पार्टी को मिलनी थी।वह नहीं मिल पाएगी।राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं देने पर, संजय सिंह ने चुनाव आयोग की भूमिका पर कड़ी आपत्ति जताई है।

See also  तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 25 लोग घायल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment