- जयपुर के श्रद्धालु ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
कोमल सोलंकी
मथुरा। चेन स्नेचरों से बीती रात गोवर्धन पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दो स्नेचरों को गिरफ्तार कर लिया। एक स्नेचर पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि पकड़े गए बदमाशों ने मानसी गंगा स्थित गिरिराज जी मंदिर में दर्शन के दौरान जयपुर के श्रद्धालु की गले से पीले धातु की चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था।
छह अप्रैल को गुड्डू पुत्र गोविंद नारायण जांगिड़ निवासी पुलिस स्टेशन के पास चाकसू जयपुर गोवर्धन गिरिराज दर्शन के लिए आए थे। मानसी गंगा स्थित गिरिराज जी मंदिर में दर्शन कर दौरान गुड्डू के गले से 2.5 तोला पीले धातु की चेन तोड़ कर स्नेचर फरार हो गए थे। गुड्डू ने अज्ञात स्नेचरों के खिलाफ गोवर्धन थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच की तो मुकेश बावरिया, सुरेश बावरिया निवासी पिंगौर पलवल के नाम सामने आए।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर रात आरोपी मुकेश बाबरिया, सुरेश बावरिया चेन बिक्री के रुपए के लिए नीमगांव फाटक राधाकुंड बाईपास पर पहुंचे। आरोप है कि मुकेश ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुकेश और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। मुकेश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल मुकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बाबरिया गिरोह के बदमाशों से गोवर्धन पुलिस की मुठभेड़ हुई है। दो बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। मुकेश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था।
त्रिगुण विशेन एसपी ग्रामीण