वृंदावन के कथावाचक को धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

दीपक शर्मा

छटीकरा। वृन्दावन के एक कथा वाचक को धमकी भरा पत्र लिख कर धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सौ फुटा पुल के पास से सुरेश कुमार पुत्र रामकिशन सैनी निवासी तिरखा कॉलोनी कस्बा व थाना बल्लभगढ़ सिटी जिला फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।

प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन विजय कुमार सिंह के मुताबिक पांच अप्रैल को गौरी गोपाल आश्रम के कथा वाचक अनिल कुमार तिवारी (अनिरुद्धाचार्य) निवासी संत कॉलोनी परिक्रमा मार्ग वृन्दावन मथुरा को व उनके परिवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बम से उडाने की धमकी व एक करोड रुपये की मांग का धमकी भरा पत्र आश्रम में डाला गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने बताया कि मेरे बच्चों की तबियत खराब हो गयी थी, तो मैंने कई लोगों से डेढ लाख रुपये कर्ज ले लिया था, जिस कारण घर में कहा सुनी हो गयी थी। इसके बाद में वृन्दावन चला आया था। इसी के चलते एक पत्र लिखा और गोरी गोपाल आश्रम की पंडाल में कार्यालय के पास वाटर कूलर के ऊपर रख दिया।

See also  मां कैला देवी इंटर कॉलेज लोहकरेरा के छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में फहराया परचम
See also  आगरा में 21 जनवरी को निकलेगा नगर कीर्तन, प्रशासन ने तैयारियों को लेकर की बैठक
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment