चोरों ने रिटायर शिक्षक सहित दूधिया के घर को बनाया निशाना, चार लाख रुपये के जेवरात और सामान ले गए

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

आगरा (कागारौल) । कागारौल थाना क्षेत्र के गांव गढ़मुक्खा में दिगरौता रोड़ पर शनिवार की आधी रात्रि चोरों ने रिटायर शिक्षक हाकिम पुजारी के घर को चोरों द्वारा घर के पिछवाड़े से घर में प्रवेश होकर के घर की बिजली के बल्बों को खोलकर अंधेरा कर कमरे में चोरों द्वारा मचाई धमाचौकड़ी,गोदरेज अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात करीब चार लाख रुपए के और तीन हजार रुपये नगद को चुरा ले गए।

वही बगल में मुकेश दूधिया के घर में घुसकर चोरों ने 3 एंड्राइड फोन एवं 10 लीटर दूध के भरे कनस्तर को भी पी गये। बताया कि दूधिया साम को दूध गांव से एकत्रित कर सुबह आगरा शहर में सप्लाई को जाता है। इस घटना की जानकारी सुबह तड़के 4 बजे पशुओं के लिए चारा खिलाने के लिए परिवार की महिलाएँ जागीं तो लोगों को जगाया और कहा के सभी दरवाजे खुले पड़े हैं सब कमरों में झांक कर देखा तो बिखरा पड़ा सामान देख दंग रह गए। शोरगुल सुन राहगीर एवं पड़ौसी भी घटना स्थल पर पहुंचे व पुलिस को डायल 112 पर सूचना की तो घटना की सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर जांचपड़ताल को पहुंची।

See also  थाना निबोहरा पुलिस ने मैक्स मे राशन का चावल पकड़ा
See also  आगरा: अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल खाई में घुसी, युवक की मौत
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment