Eid Bank Holiday: कल या परसों ईद के लिए कब बंद रहेंगे बैंक, दूर करें कंफ्यूजन

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

ईद के मौके पर देश भर में सभी जगह बैंक बंद होते हैं. इसमें सरकारी से लेकर पब्लिक प्राइवेट सेक्टर के सभी बैंक शामिल हैं. मगर, अभी ईद का ऐलान नहीं हुआ है तो लोगों में मन सवाल है कि ऐसे में अब बैंक कब बंद होंगे. कई लोगों का मानना है कि ईद कल है तो कई का कहना है कि परसों. ईद का ऐलान आज के चांद पर निर्भर करता है. अगर आज चांद दिखाई दे जाता है तो कल ईद होगी वरना फिर परसों.

वैसे बैंकों और बाकि संस्थानों के लिए ईद परसों यानि 22 अप्रैल को मनाई जा रही है. लेकिन, बैंक कब बंद होंगे कल, परसों या नरसों. आईये जानते हैं देश में ईद की वजह से कब बैंक बंद रह सकते हैं.

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment