ईद के मौके पर देश भर में सभी जगह बैंक बंद होते हैं. इसमें सरकारी से लेकर पब्लिक प्राइवेट सेक्टर के सभी बैंक शामिल हैं. मगर, अभी ईद का ऐलान नहीं हुआ है तो लोगों में मन सवाल है कि ऐसे में अब बैंक कब बंद होंगे. कई लोगों का मानना है कि ईद कल है तो कई का कहना है कि परसों. ईद का ऐलान आज के चांद पर निर्भर करता है. अगर आज चांद दिखाई दे जाता है तो कल ईद होगी वरना फिर परसों.
वैसे बैंकों और बाकि संस्थानों के लिए ईद परसों यानि 22 अप्रैल को मनाई जा रही है. लेकिन, बैंक कब बंद होंगे कल, परसों या नरसों. आईये जानते हैं देश में ईद की वजह से कब बैंक बंद रह सकते हैं.