गाजियाबाद में लोन माफिया लक्ष्य तंवर की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

गाजियाबाद । पहले भी पुलिस ने लक्ष्य और उसके गैंग के सदस्यों की करोड़ों की संपत्ति पुलिस द्वारा गाजियाबाद के अलग-अलग स्थानों पर कुर्क कर चुकी है। सभी प्रॉपर्टी लक्ष्य तंवर ने अपने साथी सुनील कुमार और दक्ष बग्गा के नाम पर ले रखी थी, पुलिस लक्ष्य और उसके साथियों के 18 लग्जरी वाहन भी ज़ब्त कर चुकी हैं। कोर्ट के आदेश के बाद गाजियाबाद ऋण माफिया लक्ष्य तंवर की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है। गाजियाबाद में 400 करोड़ के लोन माफिया माफिया लक्ष्य तंवर और उसके साथियों ने अवैध रूप से जोड़ी करीब 15 करोड़ रुपये की 6 संपत्तियों को पुलिस और पुलिस प्रशासन ने कुर्क करने की कार्रवाई की। कुर्क की गई संपत्ति में ने चिरंजीव विहार में चार करोड़ की दो संपत्ति, नेहरू नगर में चार करोड़ का एक मकान और तुराबनग़र में तीन करोड़ की कीमत का एक अन्य मकान इसके साथ ही राजनगर एक्सटेंशन में एक करोड रुपए का फ्लैट और पटेल नगर में 3 करोड रुपए के तीन फ्लैट शामिल है।माफिया लक्ष्य तंवर शुरुुआत में कपड़ों पर प्रेस का काम करता था और फिर उसने अपराध का रास्ता अपना लिया। अपराध के रास्ते से गाजियाबाद में ही करोड़ों के अवैध रूप से संपत्ति जमा कर ली।

See also  निजीकरण से विद्युत दरों में बेतहाशा वृद्धि की चेतावनी, प्रदर्शन में उठाई गई आवाज
See also  झांसी की दो सहेलियों ने खाई साथ जीने-मरने की कसमें, परिवार और पुलिस समझकर हारी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment