मथुरा। नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा अक्षय तृतीया एवं ईद पर्व के दृष्टिगत विशेष व्यवस्थाएं की गई हंै। ईद के दृष्टिगत शाही ईदगाह के साथ साथ नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सभी मस्जिदों के आस पास एवम संपर्क मार्गों पर विशेष सफाई, रंगीन चूना छिड़काव कराया। इसी के साथ नगर निगम के अधिकारियों द्वारा स्वयं निरीक्षण कर समस्त मस्जिदों के पास मार्ग प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कराया गया है। डीग गेट चौराहे पर लाइटिंग की गई है।
अक्षय तृतीया पर्व पर श्रीबांके बिहारी जी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पवनहंस हेलीपैड एवं हेलीपेड के सामने नगर निगम की भूमि पर अतिरिक्त अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पार्किंग स्थल पर पेयजल, प्रकाश, टैंट की व्यवस्था की गई है। अस्थाई पार्किंग शुक्रवार से लेकर रविवार तक संचालित की जाएगी। हरी निकुंज से लेकर विद्यापीठ चैराहे तक अस्थाई बेरिकेटिंग कराई गई है।
इसी के साथ विद्यापीठ चैराहे से लेकर श्री बांके बिहारी जी मंदिर गेट नंबर तीन तक जिला प्रशासन के सहयोग और निर्देश पर स्थाई बेरिकेटिंग कराई गई है। स्थाई बेरिकेटिंग में श्रृद्धालुओं की सुविधार्थ मेटिंग बिछाई गई है। इसी क्रम में विद्यापीठ चैराहे से लेकर बांके बिहारी जी मंदिर तक श्रद्धालुओं हेतु जगह जगह शुद्ध पेयजल एवम ग्लूकोज की व्यवस्था की गई है।
बिहारी जी मंदिर के संपर्क मार्गों पर एंट्री एवं एग्जिट के साइन बोर्ड लगवाए गए है। श्री बांके बिहारी जी मंदिर पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रहे इस हेतु नगर निगम के क्षेत्रिय स्वास्थ्य अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक की ड्यूटी लगाई है। कन्ही भी गंदगी पाई जाने पर तत्काल सफाई कराई जा रही है
नगर निगम द्वारा पूर्व में बनाए गए जूता घरों के साथ साथ मोबाइल लाउडस्पीकर द्वारा लगातार आवश्यक अनाउंसमेंट कराया जा रहा है। श्री बैंक बिहारी जी मंदिर क्षेत्र में आवारा गोवंश हेतु सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अक्षय तृतीया पर श्री बांके बिहारी जी मंदिर के साथ श्री कृष्ण जन्मस्थान, श्री द्वारकाधीश मंदिर आदि सभी मंदिरों, तिराहे चौराहों पर सफाई एवं रगीन चुने का छिड़काव कराया गया है।