कमला नगर के व्यापरियों में आक्रोश, सड़क का धीमा निर्माण बिगाड़ रहा व्यापार की चाल

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
कमला नगर में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों के कारण हो रही परेशानियों से जल निगम के एक्सईएन आरके सिंह और जेई इंद्रजीत सिंह को अवगत कराते कमला नगर व्यापार संगठन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल “पारुल”, सचिव सचिन सारस्वत व अन्य।
  • कमला नगर व्यापार संगठन ने जल निगम के अधिकारियों के समक्ष जताया आक्रोश
  • एक्सईएन आरके सिंह और जेई इंद्रजीत सिंह ने निरीक्षण कर दूर की समस्या, दिया आश्वासन

आगरा। कमला नगर व्यापार संगठन के सदस्याें में कमला नगर मार्केट में चल रहे सड़क निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर खासा आक्रोश है। संगठन के सदस्यों का कहना है कि सड़क का धीमा निर्माण कार्य उनके व्यापार की चाल बिगाड़ रहा है। निर्माण कार्य के चलते हो रहे गढ्ढों के कारण ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच रहे जिससे बिक्री पर खासा असर पड़ रहा है।

इस संदर्भ में 24 अप्रैल, 2023 सोमवार को कमला नगर स्थित होटल पार्क लेन में कमला नगर व्यापार संगठन ने एक सभा का आयोजन किया। सभा में जल निगम के एक्सईएन आरके सिंह और जेई इंद्रजीत सिंह के समक्ष सदस्यों ने समस्या रखी।

See also  70 छात्राओं की अश्लील फोटो वायरल-मचा हडकंप

अध्यक्ष अमित अग्रवाल “पारुल” ने कहा कि मुख्य बाजार की सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है। ये निश्चित रूप से अच्छी पहल है लेकिन निर्माण कार्य अत्याधिक धीमा है। इसके अलावा निर्माण कार्य की जानकारी स्थानीय लोगों को नहीं दी गयी और न ही किसी तरह का लेआउट प्लान ही बताया गया है। सचिव सचिन सारस्वत ने कहा कि निर्माण कार्य सुस्त गति से चल रहा है जिसके कारण आये दिन ट्रेफिक जाम की समस्या एवं दुर्घटनाएं हो रही हैं।

कोषाध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने कहा कि बड़े-बड़े पाइपों से और गढ्ढों से पूरी सड़क अवरोध हो चुकी है। दुकान में जाने का रास्ता भी नहीं है। पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं है। पिछले छह महीने से कार्य चलने की वजह से व्यापारियों के दीपावली और होली जैसे त्यौहार भी फीके पड़ गए। ग्राहकों की कमी के कारण व्यापारियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

See also  दुल्हन का घूंघट उठाने पर दूल्हे ने जान देने की धमकी दी!

समस्या को संज्ञान में लेते हुए जल निगम के एक्सईएन आरके सिंह और जेई इंद्रजीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और गढ्ढों को तुरंत भरवाया। साथ ही निर्माण कार्य दो माह के भीतर पूर्ण करवाने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अनुज अग्रवाल, गविंद्र शर्मा, अनिल अग्रवाल “लोकप्रिया”, वीरेंद्र कनवर, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पुनीत मदान, उमेश अरोड़ा, नितिन अग्रवाल, प्रदीप कुमार, हर्ष गोयल, मयंक सिंघल, नितिन मित्तल, बबलू सारस्वत, रवि अग्रवाल, सुंदरलाल अरोड़ा, सुरेश किनकर, बॉबी गुप्ता, रिंकू अग्रवाल, योगेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

See also  दुल्हन का घूंघट उठाने पर दूल्हे ने जान देने की धमकी दी!
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment