किरावली। सफल गृहणी से समाजसेवा और अब चुनावी राजनीति में उतरकर आयाम स्थापित कर रहीं ममता सिंघल पुत्रवधु जगन्नाथ प्रसाद मुखिया का जादू वार्ड 11 में मतदाताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। मजबूत और भरोसेमंद संगठन की महिलाओं के साथ ममता सिंघल का डोर टू डोर जनसंपर्क आमजन के दिलों में जगह बना रहा है।
आपको बता दें कि ममता सिंघल को भाजपा ने वार्ड 11 से सभासद पद का प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले ममता सिंघल काफी समय पहले से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। लीक से हटकर उन्होंने क्षेत्र में अपनी मृदुभाषी और सौम्य व्यक्तित्व की छवि बनायी है। वैश्य समाज से ताल्लुक रखने के बावजूद ममता सिंघल को सर्वसमाज का भरपूर साथ मिल रहा है। सबका साथ और सबका विकास के नारे को चरितार्थ करने की कोशिशों में जुटी ममता सिंघल प्रत्येक मतदाता के घर पर जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को गिनाकर और वार्ड का सर्वांगीण विकास का वादा लेकर मतदाताओं से समर्थन मांग रही हैं। उनके जनसंपर्क में हुजूम उमड़ रहा है।
जर्जर और झूलते विद्युत तारों और पेयजल समस्या से मिलेगी निजात
उल्लेखनीय है कि वार्ड 11 के विभिन्न स्थानों पर जर्जर और विद्युत तारों की समस्या काफी समय से बनी हुई है। मुगलकालीन माने जाने वाला पुराना बाजार बीबी इसी वार्ड में है। इस वार्ड के कुछ हिस्से काफी ऊंचाई पर स्थापित हैं। यहां पर पेयजल की।समस्या भी रहती है। आपूर्ति का प्रवाह सुचारू नहीं रह पाता। ममता सिंघल ने वादा किया कि दोनों ही ज्वलंत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान होगा। गरीब वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।
