प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अतीक के परिवार के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है। अतीक अहमद के जेल में बंद दो बेटों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ है। लखनऊ के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने यह केस दर्ज कराया है। यह एफआईआर प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में दर्ज कराई गई है।
अतीक अहमद के लखनऊ जेल में बंद बेटे मोहम्मद उमर और प्रयागराज जेल में बंद दूसरे बेटे अली अहमद के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ है। अतीक के दोनों बेटों के साथ ही उसके करीबी आसाद कालिया, गनर एहतेशाम करीम, मोहम्मद नुसरत और अजय के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है। 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी नहीं देने पर अपहरण कराने, जान से मारने की धमकी देने और एक करोड़ 20 लाख रुपए की रंगदारी वसूलने के मामले में यह केस दर्ज कराया गया है।
हालांकि, शिकायतकर्ता बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम भी अतीक गैंग का मेंबर है और उसके खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पिछले दिनों मोहम्मद मुस्लिम और अतीक के बेटे असद की बातचीत का ऑडियो सामने आया था। फिलहाल खुल्दाबाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
मोहम्मद मुस्लिम अतीक अहमद का करीबी बिल्डर माना जाता रहा है। उसने अतीक के साथ मिलकर अरबों की प्रॉपर्टी भी बनाई। लेकिन जब अतीक का आपराधिक साम्राज्य धराशाई होने लगा तो उसके अपने भी दूर होने लगे। कहा जा रहा है कि अतीक के बेटे असद और मोहम्मद मुस्लिम का जो ऑडियो और चैट वायरल हुआ था, उसके बाद अब वह सरकारी गवाह बन सकता है।