दीपक शर्मा
अग्रभारत
छटीकरा। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा अवैध असलाह से स्टडी जोन लाइब्रेरी के पास फायरिंग करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने अवैध असलाह भी बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार जसवीर सिंह के मुताबिक एक अप्रैल को रात्रि में करीब आठ बजे कृष्णापुरम कालोनी औरंगाबाद में कोचिंग सेन्टर के सामने हर्ष फायरिंग की घटना हुई थी जिसके सम्बन्ध में हल्का प्रभारी उप निरीक्षक त्रिमोहन सिंह ने अभियुक्त सुनील, शैलश व दीपू के विरुद्ध थाना सदर बाजार पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपित दीपू उर्फ दीपक पुत्र गुलवीर निवासी बसोली थाना गोंडा जिला अलीगढ़ हाल निवासी मोती एनक्लेव औरंगाबाद थाना सदर बाजार को कच्चा रास्ता औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर व दो जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किये गए हैं।