किरावली में विनोद अग्रवाल के बलबूते प्रवीना सिंह को मिली करिश्माई जीत

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
विजेता भाजपा प्रत्याशी प्रवीना सिंह जीत के बाद उत्साहित मुद्रा में

निर्दलीय प्रत्याशी हेमलता को 1137 मतों के बड़े अंतर से हराकर जीत की हासिल

किरावली। नगर पंचायत किरावली के अध्यक्ष पद हेतु शनिवार को आए चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया कि पूर्व चेयरमैन मुरारीलाल अग्रवाल के पुत्र निवर्तमान चेयरमैन विनोद अग्रवाल की कस्बे में लोकप्रियता का कोई सानी नहीं है। नूतन विनोद अग्रवाल के जिस अटूट भरोसे के साथ भाजपा प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरी, किसी को भी मालूम नहीं था कि प्रवीना सिंह की इतनी धमाकेदार जीत होगी।

आपको बता दें कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर प्रवीना सिंह को 1137 वोटों से जीत हासिल हुई है। निर्दलीय प्रत्याशी हेमलता को उन्होंने हराया है। सुबह जैसे ही मतगणना प्रारंभ हुई, शुरूआती रूझानों में हेमलता कुछ बढ़त दिखाने लगी। इसके बाद प्रवीना सिंह ने वापसी की। उनकी वापसी इतनी धमाकेदार रही कि दूसरे राउंड से शुरू हुआ उनका बढ़त का आंकड़ा सातवें राउंड की अंतिम मतगणना पर जाकर समाप्त हुआ।

See also  श्रीमद्भागवत कथा में गोवर्धन पूजा का प्रसंग, 56 भोग अर्पित किए गए

प्रवीना सिंह को कुल 7437 और हेमलता को 6264 वोट प्राप्त हुए। प्रवीना सिंह की बढ़त का आलम यह रहा कि विपक्षी प्रत्याशी के किले में भी उन्होंने सेंध लगाते हुए अपनी बढ़त को बरकरार रखा। विपक्षी प्रत्याशी के किलों को भेदने के बाद उनका कारवां नूतन विनोद अग्रवाल के किलों तक जाकर पहुंच गया। उम्मीद के मुताबिक यहां भी उनको जमकर समर्थन मिला। प्रवीना सिंह की जीत पर मुहर लगते ही उनके कार्यालय से लेकर मुख्य बाजार में व्यापारियों ने जमकर खुशी का इजहार किया। जमकर आतिशबाजी हुई, ढोल नगाड़ों की थाप पर समर्थक जमकर थिरके।

नूतन विनोद अग्रवाल रहे जीत के सबसे बड़े नायक

See also  Divya Pahuja: दिव्या के पोस्टमार्टम में सामने आई अभिजीत की हैवानियत, मिले चोट के निशान

उल्लेखनीय है कि प्रवीना सिंह के चुनाव प्रचार में नूतन विनोद अग्रवाल ही छाए रहे। पूरा चुनाव इन्हीं के इर्द गिर्द रहकर लड़ा गया। नूतन विनोद अग्रवाल ने अपनी मजबूत भरोसेमंद टीम के सहारे डोर टू डोर जाकर अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल के सहारे कस्बे की जनता से प्रवीना सिंह के लिए समर्थन मांगा। कस्बे की जनता ने भी उनको हाथोहाथ लिया। वैश्य वर्ग के अलावा जाटव और मुस्लिम समुदाय से भी प्रवीना सिंह को जमकर वोट मिला है। जीत के बाद नूतन विनोद अग्रवाल ने कस्बे की समस्त जनता का आभार जताते हुए प्रत्येक कदम पर साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया है।

प्रत्येक वादा प्राथमिकता से होगा पूरा

See also  76 वें गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया

प्रचंड जीत के बाद उत्साहित प्रवीना सिंह ने कहा कि नूतन विनोद अग्रवाल को साथ लेकर वह विकास के कीर्तिमान स्थापित करने का पूरा प्रयास करेंगी। चुनावों में किया गया प्रत्येक वादा पूरा किया जाएगा। किरावली को जनपद की सबसे मॉडल टाउन एरिया बनाने के लिए हरसंभव प्रयास अमल में लाए जाएंगे। कस्बे की जनता के हित उनके लिए सदैव प्राथमिकता में रहेंगे। नगर पंचायत में समस्त कार्य पूर्ण पारदर्शिता से होंगे। भाई भतीजावाद को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

See also  भारतीय किसान यूनियन भानू की देशव्यापी किसान महापंचायत: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement