पुलिस की शह पर हो रही डग्गामार, ओवर लोडिंग -लापरवाही कई बार पड़ी है भारी, हुए हैं बड़े हादसे

Sumit Garg
2 Min Read

अग्रभारत,

मथुरा। प्राइवेट सवारी वाहनों की डग्गामार और ओवरलोडिंग यात्रियों को भारी पड रही है। इसकी वजह से कई बड़े हादसे हो चुके हैं। नगर निगम क्षेत्र में जगह जगह कैमरे लगे हैं। ट्रेफिक पुलिस के जवान भी जगह जगह तैनात हैं लेकिन ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं लग पा रही है। जिले भर का यही हाल हैं, धड़ाधड़ चालान काटे जाने के बाद भी डग्गामार और ओवर लोडिंग कम नहीं हो रही है। गोवर्धन चौराहे राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन पर डग्गेमार वाहनों का जमावडा रहता है। यही स्थित टाउनशिप चौराहे की है।

टेम्पो आटो की स्थिति ज्यादा खराब है। चालक आगे की सीट पर तीन सवारी बैठाकर चलाते हैं। गोवर्धन चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मियों का केवल दूसरे जिले और प्रदेशों की गाड़ियों पर रहता है। डग्गामार वाहनों से जाम की स्थिति बनी रहती है। चौराहे से निकलना भी आम लोगों के लिए दुश्वार हो जाता है। गोवर्धन चौराहे से मथुरा से कोसी की तरफ, मथुरा से आगरा की तरफ तथा मथुरा से गोवर्धन की ओर चलते हैं। चौराहे के चारों तरफ सड़क पर खड़े होकर सवारियां भरते हैं। जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर निगम की ओर से भी कई इन्हें व्यवस्थित करने इनके लिए अलग से जगह सुनिश्चित करने की बात कही गई लेकिन कार्य योजना को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका। अलग से पार्किंग स्थल चयनित करने का मुद्दा भी उठा लेकिन कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी

See also  यूपी में प्रेमी की ऑनर किलिंग में हत्या का मामला सामने आया

See also  मथुरा: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जला
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.