किरावली। नगर पंचायत किरावली के नवनिर्वाचित सभासदों का स्वागत समारोह गुरुवार शाम को पुरानी गल्ला मंडी में आयोजित हुआ। कस्बावासियों ने सभासद लक्ष्मीकांत शुक्ला, प्रेमसिंह इंदौलिया, रामनरेश इंदौलिया और प्रमोद गोयल का संयुक्त रूप से साफा और माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
इस दौरान समस्त नवनिर्वाचित सभासदों ने अपने स्वागत सम्मान के लिए कस्बावासियों का आभार व्यक्त करते हुए कस्बा के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया। उन्होंने एकस्वर में कहा कि बिना किसी भेदभाव के कस्बा क्षेत्र में विकास कार्य होंगे। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले, इसके लिए विशेष प्रयास होंगे। प्रधानाचार्य श्यामहरी शर्मा ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशी के लिए उसके क्षेत्र की समस्त जनता समान होती है।
आशानुरूप समस्त सभासद विकास कार्यों की नजीर स्थापित करेंगे। इस मौके पर श्रीभगवान, लोकेंद्र मुदगल, यादराम काका, राकेश रामसा, जोगेंद्र सांवरिया, राकेश बासवाल आदि थे।