किरावली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 101वें प्रसारण के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर आमजन के बीच सामूहिक रूप से कार्यक्रम को सुना।
इसी कड़ी में आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मलपुरा के बूथ क्रमांक 232 पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री राहुल चौधरी की मौजूदगी में मन की बात कार्यक्रम के प्रत्येक बिंदु को गहनता से सुना गया। प्रधानमंत्री द्वारा कही गई बात, आगामी 25वर्षों में जनभागीदारी सबसे महत्वपूर्ण होगी। राष्ट्र को विश्वगुरु बनाने की दिशा में इसका महत्वपूर्ण योगदान होगा, इस विषय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर तालियां बजाईं।
कार्यक्रम की श्रृंखला में नवीन संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। राहुल चौधरी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदें आज साकार हुई हैं। संसद रूपी लोकतंत्र के मंदिर को प्रधानमंत्री ने जिस विधिविधान से पूर्ण किया है, सनातन भारतीय संस्कृति का यही परिचायक है।
संचालन कर रहे युवा नेता थान सिंह सोलंकी ने कहा कि नए भारत के संकल्पों और आकांक्षाओं के प्रतीक नए संसद भवन को राष्ट्र के प्रति समर्पित करके प्रधानमंत्री ने लोकतांत्रिक इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है। जब देश अमृतलाल में विकसित भारत की संकल्पना के साथ आगे बढ़ रहा है, नए संसद भवन का शुभारंभ उस संकल्प का ही एक भव्य और मूर्तरूप है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष धर्मपाल चाहर, हिम्मत प्रधान, धर्मेंद्र उपाध्याय, रमेश पहलवान, मंजूर बेग, शिवम चौधरी, दीनेंद्र सिंह, अभिषेक वर्मा, हेत सिंह, कुंवरसेन, रवि वाल्मीकि, जमील बेग, बंटी राजपूत, निजाकत आदि थे।