स्वास्थ विभाग की कार्यवाही पस्त, एमबीबीएस की आड़ में कुख्यात झोलाछाप मस्त

Sumit Garg
3 Min Read

शिकायतें कर रही कार्यवाही का इंतजार, स्वास्थ्य विभाग हो रहा मेहरबान

गरीब मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा कुख्यात झोलाछाप

आगरा। जनपद में झोलाछाप चिकित्सकों का तंत्र फैलता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के पास एसीएमओ के रूप में लंबी चौड़ी फौज है। आए दिन विभिन्न स्थानों पर छापेमारी का ढिंढोरा पीटा जाता है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर स्थिति शून्य हो जाती है।
आपको बता दें कि अछनेरा ब्लॉक के ग्राम रायभा में ग्रामीण लंबे समय से सूरज पॉली क्लिनिक की शिकायत कर रहे हैं। एक बड़े हड्डी विशेषज्ञ चिकित्सक के पंजीकरण की आड़ में पॉली क्लीनिक संचालक सूरजपाल द्वारा मरीजों का अवैध तरीके से इलाज की शिकायतें हो रही हैं। आरोप है कि जिस डॉक्टर का स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण दर्ज है, वह चिकित्सक यहां पर नही बैठते हैं। उसकी आड़ में अपने आप को क्लीनिक का निदेशक दर्शाने वाला झोलाछाप सूरजपाल गरीब मरीजों की जेब में डाका डालने का कार्य कर रहा है।

See also  आगरा :स्वास्थ्य मंत्री जी, देखिए आगरा में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, राम भरोसे चल रहा स्वास्थ्य केंद्र, सीएमओ और कर्मचारी नहीं उठाते फोन

क्लीनिक को बना दिया नर्सिंग होम

स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यशैली के चलते क्लीनिक के बाहर सूरज पॉली क्लीनिक के बोर्ड पर डायरेक्टर सूरजपाल दिखाया गया है। जिसके बारे में ग्रामीणों ने साफ कहा है कि क्लीनिक संचालक सूरजपाल बड़े डॉक्टर का बखान कर भोले भाले मरीजों को भर्ती कर उनकी जान के साथ खिलवाड़ करता है।

अवैध तरीके से लगे हैं खून जांच व एक्सरे सुविधा के बोर्ड

सूरज पॉली क्लिनिक का अवैध धंधा इतना फल फूल रहा है कि क्लीनिक के बराबर दुकानों को ही एक्सरे सेंटर बना दिया है। जिसका पूर्व से ग्रामीणों की शिकायत के साथ साथ इंटरनेट मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए है। इसके अलावा बिना किसी लैब टेक्नीशियन के महंगी दरों पर खून की जांचें भी धड़ल्ले से की जा रही हैं। एक्सरे सेंटर भी कथित रूप से चोरी की बिजली से चलाया जा रहा है।

See also  धूमधाम से निकली फाल्गुन की निशान यात्रा

प्रवेश द्वार पर लगे हैं कई एमबीबीएस विशेषज्ञ का बोर्ड

सूरज पॉली क्लिनिक जगन बिहार कालोनी के प्रवेश द्वार पर कई एमबीबीएस चिकत्सकों का बोर्ड लगा है। ग्रामीणों के अनुसार आज तक न कभी हड्डी रोग विशेषज्ञ राजेश गोयल आते है, न दूसरे डॉक्टर आते हैं। अपने आप को डायरेक्टर बताने वाला सूरजपाल ही प्राथमिक उपचार से लेकर विशेषज्ञ इलाज करता है। अगर विभाग क्लीनिक पर लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर ले तो झोलाछाप सूरजपाल का भंडाफोड़ होने में देर नहीं लगेगी।

See also  दीपदान महोत्सव व मां कामाख्या की आरती 25 को
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement