सुबह आए क्लिनिक खोलने डॉक्टर को हुई क्लिनिक में चोरी की जानकारी
मौके पर पहुचीं पुलिस घटना की जांच में जुटी
दीपक शर्मा
अग्रभारत
वृन्दावन। छटीकरा चौराहा पर एक जर्राह के क्लीनिक को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
जैंत थाना क्षेत्र में शुक्रवार का दिन चोरी व लूट की दो घटनाओं के नाम रहा। लूट की घटना को संदिग्ध मानकर बारीकी से पड़ताल कर रही पुलिस के लिए छटीकरा चौराहा पर सड़क किनारे डेढ़ लाख की चोरी की घटना से पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहे हैं।
डीगगेट मथुरा निवासी जर्राह नासिर अहमद छटीकरा चौराहा पर सड़क किनारे क्लीनिक चलाते हैं। रात्रि को वह 6 बजे अपने प्रतिष्ठान को बंद कर घर चले गए। शुक्रवार की सुबह 9:30 पर क्लीनिक पहुंचे तो शटर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखें डेढ़ लाख रुपए गायब थे।
चोरी की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना लगते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर घटना की जांच में जुटी हुई है। क्लीनिक स्वामी नासिर अहमद ने थाना जैत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वही थाना प्रभारी अजय वर्मा के अनुसार मामले की जांच की जा रही है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।