थाना जैंत पुलिस ने तीन युवकों को तमंचा व चाकू के साथ दबोचा

Sumit Garg
1 Min Read

दीपक शर्मा
अग्रभारत

छटीकरा। थाना जैंत पुलिस ने तीन युवकों को तमंचा व चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना जैंत पुलिस प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि। वीरेंद्र पुत्र रामबाबू निवासी कुबेर थोक ग्राम राल थाना जैत 30 वर्ष, अर्जुन पुत्र रामवीर निवासी सिंगार मोहल्ला थाना जैत उम्र 24 वर्ष, छैलू पुत्र वीरो निवासी ग्राम अलवाई थाना छाता मथुरा करीब 30 वर्ष को गरुड़ गोविंद मंदिर की तरफ नाले के पास सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर दो अदद जिंदा कारतूस 315 दो अदद अवैध चाकू बरामद हुए हैं।

See also  श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद: सर्वे पर सुनवाई टली, ASI को अंतिम मौका
See also  17 से 22 जुलाई तक गोवर्धन में आयोजित होगा विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment