छटीकरा। थाना जैंत पुलिस ने 1.5 क्विंटल गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकडे गये गांजे की बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये है। तीनों तस्करों को इनेवा कार डीएल 7 सीजी 3337 से जैत सुनरख कट से गिरफ्तार किया।
तस्कर गाडी में छिपाकर पुलिस से बचने के लिये इनोवा गाडी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ले जा रहे थे। थानाध्यक्ष जैंत अजय वर्मा के मुताबिक एहसान पुत्र आजाद उम्र करीब 27 वर्ष निवासी मोहल्ला इमामबाडा कस्बा केमरी तहसील बिलासपुर थाना केमरी जिला रामपुर हाल निवासी मेट्रो पीलर न0 257 के सामने थर्ड प्लोर थाना वजीराबाद नई दिल्ली, प्रवेज पुत्र उम्मेद निवासी आमबेटा सेगा थाना देवबंद जिला सहारनपुर, अताउर रहमान पुत्र मो. आरीफ निवासी हाजी कियामुद्दीन बारादरी बल्ली मारन चांदनी चैक थाना हौसकाजी पुरानी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। गाडी से चार फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गई हैं।