जन चौपाल में हुआ जनता से संवाद

Sumit Garg
2 Min Read

अग्रभारत,

जारूआ कटरा में कैबिनेट मंत्री के पुत्र ने सुनी जनसमस्याएं

आगरा। गांव की समस्याओं का गांव में ही समाधान कराने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को रोस्टर बनाकर जन चौपाल आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में ब्लॉक अकोला के गांव जारूआ कटरा और खाल में जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसी श्रृंखला में गांव जारूआ कटरा की जन चौपाल कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के पुत्र अभिनव मौर्या पहुंचे। दीप प्रज्वलित कर उन्होंने जन चौपाल का शुभारंभ किया। ब्लॉक प्रमुख राजू प्रधान और बीडीओ सुष्मिता यादव की मौजूदगी में उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं पारदर्शितापूर्ण समाधान हेतु अवगत कराया। ग्रामीणों ने पेयजल, नाली, खड़ंजा आदि की समस्या बताई, अभिनव मौर्या ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि उनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। इसके बाद उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वन सुनिश्चित किया जा रहा है। मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। आगामी समय में महत्वपूर्ण योजनाएं शीघ्र धरातल पर दिखेंगी। ग्रामीण विधानसभा विकास के अग्रिम पायदान पर दिखेगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि यशपाल राणा, जीतू चौधरी, सतेंद्र दुबे, राधेश्याम गर्ग, संतोष मास्टर, संतकुमार, विजय यादव, दीपक चाहर आदि थे।

See also  मा.अपर जिला न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत जागरूकता अभियान के संबंध में किया मार्गदर्शन

See also  GLA University का दीक्षांत समारोह 6 को, CM Yogi करेंगे शिरकत
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.