प्रवीन शर्मा
- अंतिम नोटिस के बाद भी बकाया धनराशि ना जमा करने पर
- भू-राजस्व बकाए की तरह जिलाधिकारी के माध्यम से वसूलेगा
- उपाध्यक्ष कें निर्देश पर कसा बिल्डरों पर शिकंजा
- एडीए 100 बिल्डरों से 70 करोड़ धनराशि वसूलेगा
आगरा। एडीए ने डेवलपमेंट चार्ज जमाना करने वाले 100 बिल्डरों के खिलाफ अपना शिकंजा कस दिया है। प्राधिकरण ऐसे बिल्डरों को अंतिम नोटिस जारी किया है । इसके बाद भी बकाया ना जमा करने वाले बिल्डर के विरुद आरसी जारी कर उसे जिलाधिकारी के माध्यम से वसूल करायेगा ।
आगरा जनपद में ग्रुप हाउसिंग का काम करने वाले दर्ज़नो बिल्डरों ने विकास प्राधिकरण से तलपट , ग्रुप हाउसिंग मानचित्र स्वीकृत कराया था । लेकिन इन बिल्डरों ने बाह्य विकास मद की बकाया धनराशि प्राधिकरण के कोष में जमा नहीं करायी गयी है। आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ के निर्देश पर प्राधिकरण ने अब ऐसे विकासकर्ताओं को चिन्हित किये जाने की कार्यवाही कर रहा है। प्रारम्भिक जांच में लगभग 100 बिल्डरों चिन्हित किये जा चुके हैं। जिन पर करीब रू 70.00 करोड़ धनराशि बकाया है । प्राधिकरण की शुरुआती जांच में इनकी संख्या लगभग 150 होने की सम्भावना हैं।
आगरा विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता भवन ने विकास शुल्क जमा ना करने वाले ऐसे दर्जनों बिल्डरों को अंतिम नोटिस भेजा है। जिसमे लिखा है कि अवशेष बाह्य विकास शुल्क की धनराशि जमा करने हेतु सूचित किया गया है,लेकिन आपके द्वारा अभी तक ब्याज सहित अवशेष बाह्य विकास शुल्क की धनराशि जमा नहीं करायी गयी है।
प्राधिकरण ने ऎसे बिल्डरों को पुनः एक बार अन्तिम मौका देते हुए चेतावनी दी है कि अवशेष बाह्य विकास शुल्क की ब्याज सहित धनराशि 15 जुलाई तक प्राधिकरण कोष में जमा कराकर रसीद की छायाप्रति भवन अनुभाग में प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करें ।
आगरा विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई के बाद एडीए का डेवलपमेंट चार्ज की बकाया धनराशि जमा न करने वाले बिल्डरों में हड़कंप मच गया है
इनक कहना है –
एडीए ने ऐसे बिल्डरों से बकाया धनराशि की वसूली के लिये अंतिम नोटिस दिया है । इसके बाद उनके विरुद कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।
चर्चित गौड़, उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण
एडीए के डेवलपमेंट चार्ज की बकाया धनराशि जमा ना करने वाले बिल्डर द्वारा विकसित प्रमुख कॉलोनिया है ।
- पुष्पांजलि
- आस्था सिटी
- मधुसूदन सिटी
- टीडीआई सिटी- 1,2,3
- ग्रीन सिटी
- ग्रीन पार्क