किरावली /एक तरफ उमस भरी गर्मी, दूसरी तरफ खेती में मजदूरी के काम के बाद पानी की समस्या पशुओं के लिऐ ही नहीं बल्कि गांव मलिकपुर में पीने के पानी की गंभीर समस्या हो रही है। गांव के लोग व महिलाएं गांव से दो किलोमीटर दूर नहर पर लगे हैंडपंप से पानी लेकर आना पड़ता है।
ग्रामीणों को अपनी पानी की समस्याओं को लेकर राजनेताओं से लेकर अधिकारियों के चक्कर काटने पर गंगाजल की सांत्वना दे दी जाती है। ग्रामीणों के अनुसार आज तक पानी की समस्या में कोई सकारात्मक कदम उठाया गया। गांव की माताएं, बहनें दूर दराज से पानी के चक्कर लगाने के लिऐ मजबूर हैं। गांव के समाजसेवी भोज कुमार फौजी का कहना है। कि यदि एक हफ्ते में अगर शासन प्रशाशन ने हमारी समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो पूरे गांव के साथ पानी की समुचित व्यवस्था,मुख्य सड़क के निमार्ण, बिजली कटौती के खिलाफ आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे।