जनक पार्क में होगा पांच दिवसीय शिव महापुराण

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

आज मेंहदी उत्सव और कल निकलेगी कलश यात्रा

27 से 31 जुलाई तक कमला नगर वासी करेंगे शिव पुराण का रसपान

आगरा : पुरूषोत्तम मास में जनक पार्क विकास समिति की ओर से 27 से 31 जुलाई तक कमला नगर स्थित जनक पार्क में होने जा रहे श्री शिव महापुराण रस महोत्सव की तैयारीयो के लिए बैठक का आयोजन कथा स्थल पर मंगलवार को किया गया। समिति से जुड़े विनोद जैन ने बताया कि महापुराण से पहले शिव जी के नाम की मेंहदी का उत्सव और महादेव की भजन संध्या का आयोजन जनक पार्क पर 26 जुलाई को किया जा रहा है एवं महापुराण से पूर्व 27 जुलाई सुबह डोल-नगाड़ो की धुन के साथ विशाल कलश यात्रा जनक पार्क स्थित शिव मंदिर से निकाली जाएगी।

See also  जैथरा में ऋण वसूली टीम पर हमला, सचिव ने दर्ज कराई शिकायत

पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि कलश यात्रा मार्ग मे उमस व गर्मी से बचने के लिए सुगन्धित इत्रों का छिड़काव पूरे यात्रा मार्ग पर कराया जाएगा एवं कमला नगर के सम्पूर्ण मार्गो पर पुष्प वर्षा की जाएगी। कलश यात्रा पूर्ण होने के उपरांत उसी दिन अर्थात् 27 जुलाई को ही राष्ट्रीय संत श्रद्धेय अरविन्द जी महाराज शिव भक्तों को अपनी मधुर वाणी से शिव महापुराण का रसपान करायेंगे। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। इस अवसर पर पार्षद प्रदीप अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, विजय अग्रवाल, संजीव बसंल, संजीव अग्रवाल, महावीर बाबू, संजीव मंगल, राजेश जैसवाल, मोहित अग्रवाल, स्वप्निल कुलश्रेष्ठ, विपुल बंसल, राजीव अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, केके अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

See also  महिला से सामूहिक दुष्कर्म, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई

ये होंगे प्रमुख उत्सव
मुख्य यजमान सुरेश चन्द्र सिंघल ने बताया कि प्रतिदिन शिव पुराण का रस सावन मास नगरवासियों को मिलेगा | 27 जुलाई को कलश यात्रा व शिव पुराण परिचय एवं महात्म्य, 28 जुलाई को नारद कथा व शिव लिंग महिमा, 29 जुलाई को सती चरित्र, शिव विवाह व कार्तिकेय गणेश जन्म, 30 जुलाई को जलधंर कथा, वाणासुर गुजासुर कथा व पार्थिव लिंग पूजन, 31 जुलाई को शिव अवतार, अम्बरीश कथा और 1 अगस्त को विश्व शांति यज्ञ व भंडारा का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा |

See also  जैथरा में ऋण वसूली टीम पर हमला, सचिव ने दर्ज कराई शिकायत
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement