कुरावली पुलिस ने झगड़ा कर रहे दो व्यक्ति किये गिरफ्तार

MD Khan
By MD Khan
1 Min Read

कुरावली क्षेत्र में अलग अलग दो जगह हुए झगड़े में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। अनिल कुमार पुत्र राकेश बाबू निवासी ग्राम भानपुर, कुरावली को उन्ही के घर की एक महिला आरती पत्नी शुनील कुमार ने घरेलू विवाद में दूध की बाल्टी मार कर घायल कर दिया। जिसकी तहरीर अनिल कुमार द्वारा कुरावली थाने में दी गई जिसके आधार पर कुरावली पुलिस ने कर्यवाही करते हुए महिला आरती पर लिखा पड़ी कर कर्यवाही की।

दूसरा मामला कुरावली क्षेत्र के ग्राम नानामऊ का है जहाँ सुबोध कुमार पुत्र महेश चन्द्र निवासी नानामऊ को राहुल पुत्र अवधेस दीक्षित ने अज्ञात करणो के चलते सरिया से हमला कर किया घायल। सुबोध अपने को बचाने के लिए भागा तो सरिया फेक के मार दी, जिससे पीड़ित घायल हो गया। सुबोध ने कुरावली थाने में तहरीर देते हुए बताया कि पहले तो सरिया से चोट पहुचाई फिर तमंचा ला कर जान से मरने की धमकी दी। मामले का सज्ञान लेते हुए कुरावली पुलिस ने लिखा पढ़ी कर रिपोर्ट की दर्ज।

See also  लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव में सपा ने इन जिलों में मेयर प्रत्याशी किये घोषित
See also  एस. एन. में "डिजीशक्ति योजना" के अंतर्गत छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित
Share This Article
Leave a comment