भाविप उड़ान ने किया गौ पूजन, लिया आशीर्वाद

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
  • अग्रवन गौशाला पर गायों को हरा चारा और गुड़ खिला कर किया सेवा कार्य

आगरा। भारत विकास परिषद उड़ान शाखा की ओर से वाटरवर्क्स स्थित अग्रवन गौशाला पर गायों को हरी चरी, लौकी, पालक, सूखा भूसा, चने की दाल और गुड़ खिलाई। इससे पूर्व सभी सदस्यों ने गौ माता का माथे पर तिलक लगाकर और चुनरी उड़ा कर गौ पूजन किया। संस्थापक मुकेश मित्तल ने गौ सेवा का महत्व बताते हुए कहा कि गाय के उदर में भगवान शिव जी के बड़े बेटे कार्तिकेय, मस्तक में ब्रह्मा, ललाट में रुद्र, सीगों के आगे वाले भाग में भगवान इन्द्र, कानों में अश्विनीकुमार, आंखों में सूर्य और चंद्र, दांतों में गरुड़, जिह्वा में सरस्वती निवास करती है।

See also  राजस्थान से आए पानी से फतेहपुर सीकरी के खेतों में जलभराव, एसडीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

पूर्व अध्यक्ष ई. रूपल गोयल ने बताया कि गाय के पैरों में लगी हुई मिट्टी का तिलक लगाने से तीर्थ-स्नान का पुण्य मिलता है। जो मनुष्य गौ की श्रद्धापूर्वक पूजा-सेवा करते हैं, देवता उस पर सदैव प्रसन्न रहते हैं। इस मौके पर संस्थापक हरेंद्र मल्होत्रा, मुकेश मित्तल, अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, सचिव अवधेश गोयल, अजय गर्ग, ई. रूपल गोयल, शशि मल्होत्रा, नयन गर्ग, सोनम गर्ग, निधि मित्तल, निशा जैन, पहलाद मित्तल, ग्रीस माथुर, रजनी सिंह, पापेंद्र खन्ना, ललिता गोयल, अल्पी गर्ग, सीमा अग्रवाल, अमित गर्ग, शैफाली गर्ग आदि मौजूद रहे ।

See also  विधायक चौधरी बाबूलाल की हुंकार ने गर्मा दिया चुनावी माहौल हजारों जनसैलाब के बीच अपने पुत्र को निर्दलीय चुनाव लड़ाने की घोषणा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement