इनकम टैक्स नोटिस मिला: बैंक खाते में जमा हुए 172 करोड़ रुपये!

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक सब्जी विक्रेता के खाते में 172 करोड़ 87 लाख रुपये जमा देखकर आयकरदाताओं के होश उड़ गए.

दरअसल, सब्जी विक्रेता के बैंक खाते में अरबों रुपये देखकर इनकम टैक्स ने नोटिस भेजा है. जिसमें लिखा था कि आपने अपने खाते में करोड़ों रुपये का टैक्स नहीं चुकाया है.

उधर, जब सब्जी बेचने वाले के घर इनकम का नोटिस आया तो पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. विनोद रस्तोगी सब्जी के कारोबारी हैं. रस्तोगी एक साधारण घरेलू परिवार से हैं और सड़क पर सब्जी का ठेला लगाते हैं। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि सब्जी व्यापारी के बैंक खाते में 172 करोड़ रुपये से ज्यादा हैं,

See also  UP : एसओजी पुलिस कर्मियों ने बजरंग दल पदाधिकारी के साथ की मारपीट, देर रात सीकरी पहुंचे प्रांतीय पदाधिकारी

 

विनोद का कहना है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, यह उनका पैसा नहीं है. नोटिस के बाद विनोद ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. विनोद ने गहमर कोतवाली में तहरीर देते हुए मदद मांगी और बताया कि किसी ने उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर यह खाता खोला है।

अधिकारियों ने बताया कि उनके खाते में 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये हैं और यह रकम उनके खाते में चेक के जरिए जमा की गई है.

वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामला साइबर क्राइम का है, इसलिए विनोद को साइबर सेल भेजा गया है। पूरे मामले की जांच के बाद पता चलेगा कि यह खाता किसका है और खाते में यह पैसा कैसे आया

See also  राइफल से स्टंट करते हुए दो युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस बेबस
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment