आगरा (किरावली)।किरावली पुलिस ने रविवार को हार जीत की बाजी लगाते हुए तीन जुआरियों को पकड़ा हैं।पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मिढ़ाकुर चौराहे के पास बरारा के नजदीक बने रेलवे पुल के पास मिट्टी के टीले के आड़ में कुछ व्यक्तियों द्वारा हार जीत की बाजी लगाने की सूचना मिली।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए बताए स्थान पर पहुंचकर हर्ष देव,महाराज सिंह, निवासी थाना मालपुरा, यदुवीर सिंह थाना किरावली को नगदी सहित दो जिंदा कारतूस व अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव ,उप निरीक्षक राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल गुलबीर, कांस्टेबल प्रेम चौधरी व धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे।