IED detected in J-K’s Baramulla by security forces, destroyed

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

बारामूला । जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी सा‎‎जिश को नाकाम करते हुए आईईडी बरामद कर नष्ट ‎किया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह-सुबह सुरक्षाबलों ने नेशनल हाइवे से आईईडी बरामद किया और उसे नष्ट कर दिया। आईईडी मिलने के बाद सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा हुआ है।

गौरतलब है‎ कि बीते 9 सितंबर को जम्मू कश्मीर में हाइब्रिड आतंकियों पर शिकंजा कसते हुए सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें तीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शामिल थे। वहीं बीते 4 सितंबर को जम्मू-पुंछ हाईवे पर सुरक्षाबलों के वाहनों को भारी नुकसान पहुंचाने की साजिश के तहत लगाए गए आईईडी को सुरक्षाबलों के जवानों ने बरामद कर लिया।

See also  फंस गए Mark Zuckerberg… इस वजह से संसदीय समिति करेगी Meta को समन

जानकारी के अनुसार हाईवे पर नारिया गांव के पास एक पुलिया के किनारे लगभग तीन किलो वजल की इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोजिव डिवाइस (आईईडी) छिपाकर रखी गई थी। सेना की रोड ओपनिंग पार्टी ने सुबह पौने पांच बजे आईईडी का पता लगाया। इसके बाद हाईवे पर यातायात रोक दिया गया।

बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में दो आतंकवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद सुरक्षा बलों ने वहां से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया।

See also  समृद्धि एक्सप्रेस-वे में 100 दिन में 900 से ज्यादा दुर्घटनाएं, अब तक गई 31 लोगों की जान
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement