Agra News : कैलाशपति महादेव के दर पर हुआ मेरी माटी मेरा देश अभियान का भव्य समापन

Honey Chahar
4 Min Read

मेयर हेमलता दिवाकर के साथ ब्लॉक प्रमुख और भाजपाइयों ने किया माटी और अक्षत संग्रह

आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में चल रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत जनपद के बिचपुरी ब्लॉक में रहे अभियान का भव्य समापन मंगलवार को कैलाशपति महादेव मंदिर के दर पर भोलेनाथ के जयकारों और विधिविधान से हुआ। इस दौरान जमकर जयकारे गूंजे।
आपको बता दें कि विगत एक सप्ताह से ब्लॉक प्रमुख ममता सोनू दिवाकर की अगुवाई में ब्लॉक क्षेत्र के प्रत्येक गांव में घर घर जाकर अभियान चला। पार्टी पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने अभियान में उत्साह के साथ सहभागिता की। मंगलवार को समापन अवसर पर मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा अभियान में शामिल हुई। गांव अरतौनी से शुरू होकर गांव स्वामी के घर घर जाकर मेयर ने अमृत कलश में माटी और अक्षत संग्रह किया। इस दौरान हजारों महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सामूहिक रूप से अभियान में चल रहे थे। अभियान में उमड़े जनसैलाब को देखकर सभी गदगद हो गए। गांव स्वामी में पहुंचकर कैलाश महादेव मंदिर पर महंत गौरव गिरी महाराज ने विधिविधान से पूजा अर्चना की। महादेव से अभियान के सफल होने की कामना की।

See also  सदर तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

अमृतलाल में हो रहा नए भारत का दर्शन: मेयर

अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मेयर हेमलता दिवाकर ने कहा कि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा हुई थी। इस अभियान में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं इस साल मेरी माटी, मेरा देश अभियान के साथ आजादी का पर्व मनाया जा रहा है। यह अभियान देश के वीरों को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में भारत ने अपनी आजादी का अमृत महोत्सव पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया। यह हम सबका सौभाग्य है कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में हम सबको नए भारत का दर्शन हो रहा है। पीएम मोदी ने नए भारत की 140 करोड़ की आबादी को आगामी 25 वर्ष की एक विस्तृत कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ने का एक अवसर दिया है।

See also  दोस्ती में दगा: दोस्त की हत्या कर घर में ही 8 फीट गड्ढा खोदा और दफनाया, ऐसे खुला राज

ब्लॉक प्रमुख ने जताया आभार

अभियान में जिस शिद्दत से पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं और महिलाओं ने सहभागिता की। इसके लिए ब्लॉक प्रमुख ममता सोनू दिवाकर ने सभी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक आह्वान पर सामूहिक रूप से अभियान को सफल बनाने में किसी ने कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। ब्लॉक क्षेत्र के जिस भी गांव से कारवां गुजरा, वहां के लोगों का उत्साह चरम पर था।

अभियान में रहे मौजूद

जिला एलडीबी चेयरमैन श्याम भदौरिया, प्रशांत पौनिया, सहदेव शर्मा, मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह, मनीषा चौधरी, राखी प्रधान, श्रीकृष्ण शर्मा, मान सिंह, श्याम प्रधान, धर्मपाल चाहर, मेघश्याम चाहर, हरीबाबू बघेल, रंजीत बीडीसी, फौरन सिंह राठौड़ आदि थे।

See also  आगरा : भव्य दंगल का आयोजन 6 जून को मंडी गुड, फतेहपुर सीकरी में
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement