जीआईसी मैदान में अंगदान शपथ महाशिविर
7300 लोगों से अंगदान की शपथ कराएंगे केन्द्रीय मंत्री
आगरा।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल के आव्हान पर अंगदान के लिए पंजीकरण महाशिविर का आयोजन जीआईसी (GIC) ग्राउंड आगरा में किया जा रहा है । जिसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निश्चित हुआ है।
नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को किया जा रहा है। साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाये जायेंगे। जिसमें उचित पत्रता रखने वालों को हाथों हाथ आयुष्मान कार्ड जारी किये जायेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया तथा नेशनल उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल और वीडियो संदेश के मध्यम से जुड़ेंगे।
अंगदान के मामलों को राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) देखता है उनके पदाधिकारी सहित एम्स के डायरेक्टर तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी भी शिविर में मौजूद रहेंगे। मंत्री ने जल्द ही एस एन मेडिकल कॉलेज में अंग प्रत्यारोपण हेतु सुविधाओं को प्रदान किए जाने की बात कही।
शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने विकास भवन सभागार में प्रेस वार्ता कर प्रस्तावित अंगदान शपथ महाशिविर के संबंध की जानकारी दी। मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि एक व्यक्ति मरणोपरांत आठ लोगों को जीवन दे सकता है। अंगदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग 16 सितम्बर को प्रातः दस बजे से लेकर दो बजे के मध्य जीआईसी मैदान पर आएं और इस मुहिम का हिस्सा बनें। मीडिया को जानकारी देते हुए। मंत्री ने बताया कि अंगदान शपथ महाशिविर में अब तक लगभग 70 लोगों ने अपनी देहदान करने हेतु संकल्प पत्र दिया है। वार्ता में पार्षद गौरव शर्मा, दिगंबर सिंह धाकरे, नवीन गौतम, रोहित कत्याल आदि मौजूद रहे।
ये अंग कर सकते है दान
मंत्री ने बताया कि मनुष्य के कई सारे अंगों का दान किया जा सकता है। यह सिर्फ हृदय, लिवर और गुर्दे का दान नहीं होता। पैनक्रियाज, फेंफड़े, छोटी और बड़ी आंत,त्वचा, हड्डी, हार्ट वाल्व और टेंडन जैसे टीश्यूज को भी दान कर सकते हैं। दान किया हुआ यह अंग किसी दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रत्यारोपित किया जाता है।
इन लोगों ने लिया अंगदान का निर्णय
अंगदान शपथ महाशिविर में समाजसेवी एवं भाजपा नेता दिगंबर सिंह धाकरे के पिता बहादुर सिंह धाकरे पूर्व प्रधान सिकंदरपुर सैंया 90 वर्ष की उम्र में 18 वर्ष से अधिक के अपने 36 परिजनों के साथ विशाल अंगदान शिविर में अपने अंगदान करने की शपथ लेंगे। श्री बहादुर सिंह धाकरे ने अपने सभी परिजनों से बात कर यह निर्णय लिया और उनके परिवार में जो ऐसे बच्चे हैं जिनकी उम्र अभी 18 वर्ष से कम है उनको भी प्रेरित किया कि जब वे अठारह के हो जाऐं तो अपने अंग दान करने के लिए पंजीकरण अवश्य कराएं। इन परिजनों में उनके सुपुत्र दिगंबर सिंह धाकरे पुत्र वधु नीलू धाकरे दूसरे पुत्र पुत्रवधु तीनों बेटियां उनके दामाद एवं पौत्र प्रपौत्र पौत्री प्रपौत्री एवं उनके जीवन साथी भी शामिल हैं।
निःशुल्क आयुष्मान कार्ड होंगे जारी
आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। शिविर में विशेष अभियान तहत पात्र आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
आयुष्मान कार्ड के लिए ये होंगे पात्र
- सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना-2011 में चिन्हित व्यक्ति
- मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान और उत्तर प्रदेश भवन निर्माण एवं सन्निर्माण योजनान्तर्गत पंजीकृत पात्र श्रमिकों
- उज्जवला योजना के पात्र लाभार्थियों
- अंत्योदय कार्ड धारक
- एपीएल कार्ड धारक जिनके घर में 6 या 6 से अधिक व्यक्ति है उनके शत्-प्रतिशत निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे।