Agra किरावली। तहसील किरावली के गांव नगला दलसहाय में नित्यानंद राय स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विभिन्न प्रांतों की कुल 18 टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। अतिथिगणों ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस दौरान विभिन्न टीमों के मध्य रोमांचक मुकाबले हुए। फाइनल मुकाबला सोनीपत और बागपत की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें बागपत की टीम विजयी रही। इस दौरान मुकाबलों को देखने के लिए ग्रामीण युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। इस मौके पर महेश चाहर, भोला पहलवान, पवन चाहर, चेतन चाहर आदि थे।