आगरा के ट्रक चालक को मृत दिखाने का मामला, प्रयागराज पुलिस सकते में

MD Khan
4 Min Read

आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव वैलोठ निवासी चंद्रपाल सिंह चौहान को प्रयागराज पुलिस ने मृत दिखा दिया है। जबकि चंद्रपाल सिंह जिंदा हैं और छत्तीसगढ़ के जिला करवा कुसमुदा खदान में एक कंटेनर चला रहे हैं। चंद्रपाल सिंह को जानकारी मिली कि प्रयागराज में एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उन्हें मृत दिखाकर बीमा क्लेम और आईशर गाड़ी को रिलीज कराया जा रहा है।

ये भी पढें…..भाभी को देवर ने कॉलगर्ल बनाया, ससुराल में धरने पर बैठी पीड़िता

चंद्रपाल सिंह ने इस मामले की शिकायत प्रयागराज के थाना इंडिया में की है। चंद्रपाल सिंह का कहना है कि उनके चाचा रवेन्द्र सिंह थे, जो 21 जुलाई को प्रयागराज की तरफ आइशर गाड़ी लेकर जा रहे थे। रास्ते में एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई। उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। ट्रांसपोर्टर ने गाड़ी का बीमा क्लेम लेने के लिए चंद्रपाल सिंह का लाइसेंस पुलिस को दिया था।

See also  लोगों की सेहत से हो रहा खिलवाड, विभाग कुछ करने को तैयार नहीं!

ये भी पढें….. पति के अवैध संबंधों का विरोध करना विवाहिता को पड़ा भारी

चंद्रपाल सिंह के मुताबिक, ट्रांसपोर्टर ने जानबूझकर ऐसा किया है ताकि बीमा क्लेम मिल सके। उन्होंने बताया कि उनके चाचा रवेन्द्र सिंह का नाम उनकी आधार कार्ड, राशन कार्ड या अन्य किसी दस्तावेज में चंद्रपाल सिंह उर्फ रवेन्द्र नहीं लिखा है।

ये भी पढें…..UP : दबंग कोल्ड स्टोरेज मालिक ने किसान को पीटा

चंद्रपाल सिंह के प्रार्थनापत्र और मौखिक शिकायत के बाद प्रयागराज पुलिस सकते में आ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ट्रांसपोर्टर पर धोखाधड़ी का आरोप

चंद्रपाल सिंह के मुताबिक, ट्रांसपोर्टर जितेन्द्र सिंह तोमर ने जानबूझकर ऐसा किया है। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टर ने विना ड्राइविंग लाइसेंस चेक किये आगरा से सैकड़ों किमी दूर अकेले व्यक्ति को गाड़ी लेकर जाने दिया। एक्सीडेंट के बाद चालक का लाइसेंस न होने पर दूसरे व्यक्ति के लाइसेंस इस्तेमाल करना पुलिस को गुमराह करना है। यह धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है।

See also  बुजुर्गों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं.... इं. राही

ये भी पढें…..Agra News : 26 साल की युवती ने 70 साल के वृद्ध को प्रेमजाल में फंसाया और अब कर रही ब्लैकमेल

चंद्रपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि मृतक रवेन्द्र सिंह के परिजन भी इस मामले में शामिल हैं। उन्होंने चंद्रपाल सिंह के लाइसेंस का इस्तेमाल कर पुलिस को गुमराह किया है।

प्रधान और दर्जनों लोगों ने लिया पीड़ित का पक्ष

चंद्रपाल सिंह ने इस मामले में अपने गांव के प्रधान से भी मदद मांगी है। प्रधान ने अपने लेटरहेड पर लिखकर दिया है कि चंद्रपाल सिंह पुत्र ओमवीर सिंह जिंदा हैं। गांव के दर्जनों लोगों ने भी हस्ताक्षर किये हैं। पूरे दस्तावेज थाने को भेज दिये हैं।

See also  नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घरों की रजिस्ट्री में हो सकती है देरी

ये भी पढें…..ब्रजवासी घी के नाम पर खा रहे “धीमा जहर”,

चंद्रपाल सिंह का कहना है कि वह इस मामले में न्याय चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें मृत दिखाकर बीमा क्लेम लेने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह इस मामले में पीछे नहीं हटेंगे।

See also  सफलता के लिए दृढ़ निश्चय और बड़े सपने आवश्यक: ईशान कॉलेज में एलुमनाई टॉक
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement