आगरा (किरावली)। अछनेरा के फरह मार्ग स्थित आईटीआई कॉलेज के पास ग्रामीण खेलकूद प्रतिभाओं को बढ़ावा देने हेतु विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मनीष फौजी एवं जितेंद्र फौजी के आयोजकत्व में प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भूप सिंह इंदौलिया ने फीता काटने के उपरांत प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न प्रांतों की लगभग डेढ़ दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया। दोपहर से शुरू हुए कबड्डी मुकाबले देर रात्रि तक चले। प्रथम राउंड में सिनिसिनी भरतपुर और रूद्र एकेडमी विजयी रहे। द्वितीय राउंड में भरतपुर स्टेडियम की जूनियर टीम विजयी रही। आखिरी मुकाबला भरतपुर स्टेडियम और पुरामना की टीम के बीच खेला गया, काफी देर तक चले रोमांचक मुकाबले में पुरामना की टीम 20 प्वाइंट से विजयी रही। विजेता टीम को 7100 और उपविजेता टीम को 4100 रुपए का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को देखने हेतु ग्रामीणों का काफी हुजूम उमड़ा।
ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर हो खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
मुख्य अतिथि भूप सिंह इंदौलिया ने अपने संबोधन में कहा कि तहसील किरावली क्षेत्र, खेलकूद की दृष्टि से शुरू से ही अव्वल रहा है। यहां की खेलकूद प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम फहराया है। वर्तमान में खिलाड़ियों के लिए स्थानीय स्तर पर सुविधाओं का अभाव है। इसके लिए निरंतर प्रयास अमल में लाए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन और प्रशासन तक आवाज बुलंद की जा रही है। व्यक्तिगत स्तर पर भी उचित प्रबंध किए जाएंगे।
प्रतियोगिता में रहे मौजूद
चेयरमैन प्रतिनिधि महेंद्र सिंह भगत, सभासद पवन छौंकर, गोविंद चौधरी, कोच उदयवीर सिंह, रामलखन सिंह, रामवीर सिंह, तुषार चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, विश्वबंधु शर्मा, साहब सिंह, पोप सिंह, ओमवीर सिंह, पप्पू, लाखन सिंह, पंकज चाहर, जोगेंद्र नौहवार, सुलभ, पप्पन चौधरी आदि मौजूद रहे।