ईशान कॉलेज द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

Sumit Garg
1 Min Read

सुमित गर्ग अग्रभारत

आगरा- ईशान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस. एस) की शाखा ओर से स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, इसके अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पिंगरी , फरह मथुरा में स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर और आसपास के इलाकों में जाकर स्वच्छता अभियान चलाते हुए पॉलिथीन और प्लास्टिक के साथ अन्य अपशिष्ट एकत्र किया । इसके बाद पिंगरी ग्राम में जगह-जगह जाकर स्वच्छता अभियान चलाया एव नागरिकों को स्वछता के प्रति जागरूक किया और उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया।

इस अवसर पर ईशान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग,मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना की शाखा ने प्राथमिक विद्यालय पिंगरी , फरह मथुरा को बाल्टी , वाइपर ,मग,झाड़ू सफाई हेतु साफ कपडे भी प्रदान किये गए । कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के निदेशक डॉक्टर पंकज शर्मा दिन अकैडमिक राजीव विश्वकर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ शैलेंद्र गौतम, एवं स्वयंसेवक कुनाल गर्ग, ताशु ,आदित्य, गार्गी, मानसी, रोहन आदि का मुख्य योगदान रहा।

See also  आगरा एयरपोर्ट धमकी: 23 दिन बाद क्यों दर्ज हुई FIR? सवालों के घेरे में सीआईएसएफ

IMG 20230927 205901 ईशान कॉलेज द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

See also  आगरा एयरपोर्ट धमकी: 23 दिन बाद क्यों दर्ज हुई FIR? सवालों के घेरे में सीआईएसएफ
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment