UP Police की काली करतूत सीसीटीवी में हुई कैद, युवक की बाइक में तमंचा रखा

admin
By admin
2 Min Read
मेरठ पुलिस ने युवक की बाइक में तमंचा रखा, सीसीटीवी में कैद हुआ कारनामा

मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में पुलिस ने एक युवक की बाइक में तमंचा रखकर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिसकर्मियों का यह कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित परिवार ने आईजी से शिकायत की। आईजी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के खंदरावली गांव निवासी अशोक त्यागी का परिवार के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि दूसरे पक्ष से मिलकर पुलिस अशोक के परिवार का उत्पीड़न कर रही है।

मंगलवार रात खरखौदा पुलिस अशोक के घर पहुंची। एक पुलिसकर्मी ने अशोक की बाइक के बैग में एक तमंचा रख दिया। इसके बाद अशोक के बेटे अंकित को हिरासत में ले लिया। इसके बाद बाइक बैग से पुलिसकर्मियों ने तमंचा निकाला और अंकित को साथ ले गए।

See also  चीन में बैठे सरगना के इशारे पर मोहसिन करता था उगाही

घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत आईजी नचिकेता झा से की। आईजी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

इस बारे में पूछने पर एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि वीडियो की जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है।

यह घटना एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करती है।

See also  चीन में बैठे सरगना के इशारे पर मोहसिन करता था उगाही
Share This Article
Leave a comment