गाजियाबाद । थानाध्यक्ष सिहानी गेट द्वारा देर शाम शहर के राकेश मार्ग में हेलमेट चेकिंग के नाम पर लोगों को अपशब्दों से नवाजा जा रहा था । हेलमेट न लगने पर कुछ युवाओं पर महोदय द्वारा थप्पड़ों की बरसात भी की गई। यहां तक की उम्र दराज लोगों के साथ भी थानाध्यक्ष ने गाली गलौज किया। हेलमेट निश्चित तौर पर सुरक्षा की दृष्टि दो पहिया वाहनों पर आवश्यक है इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन वाहन चालकों को प्रताड़ित करना यह कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं होता है।
यह वही थानाध्यक्ष साहब हैं जिनके राकेश मार्ग स्थित चेकिंग पॉइंट पर उपस्थित होने के बावजूद भी राकेश मार्ग पर प्रतिदिन जाम की स्थिति देखने को मिलती है। साहब की कृपा दृष्टि राकेश मार्ग स्थित एक मिष्ठान भंडार पर इस प्रकार से है कि संबंधित मिष्ठान भंडार संचालक एक तिहाई सड़क को अपने पार्किंग के रूप में प्रयोग करता है। मात्र 50 मीटर की दूरी पर साहब का चेकिंग प्वाइंट स्थित है, वहां पर उपस्थित रहने के बावजूद भी साहब घंटे तक लगने वाले जाम को अनदेखा कर देते हैं। स्थानीय लोग यह भी कहते हैं कि मामले को अनदेखा करने के लिए साहब की खिदमत भी की जाती है।
आपको बताते चलें राकेश मार्ग में केवल इसी मिष्ठान भंडार की वजह से प्रतिदिन घंटो जाम की स्थिति देखने को मिलती है।