मैनपुरी मारकंडे आश्रम के पास बने कुंड में गणेश विसर्जन के दौरान पांच युवक डूबे, 3 की मौत; एक दो की हालत गंभीर
मैनपुरी थाना घिरोर में गणेश विसर्जन के दौरान मारकंडेय मंदिर के पास कुंड में पांच लोग डूब गए। तीन की मौके पर मौत दो अन्य गंभीर लोगों ने जब तक देख पाया तब तक तीन की मौत हो चुकी थी गया, 3 की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आपको बताते चलें मैनपुरी के कस्बा घिरोर के लोग विधूना में बृहस्पतिवार को भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने आए थे पांच लोग कुंड में नहाने के लिए उतर गए। तभी लोग नहाते नहाते सभी गहराई में चले गए और डूबने लगे। उन्हें डूबता देख घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। तैराक युवाओं ने एक युवक को तुरंत ही बाहर निकाल लिया। कुछ देर बाद चार अन्य लोगों को बाहर निकालने के बाद मेडिकल कॉलेज भिजवाया। वहां तीन ने दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
हादसा गणेश प्रतिमा विसर्जन करने की जगह
जिले भर में भगवान गणेश की घरों में स्थापित की गई प्रतिमाओं को विसर्जन किया जाने का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को बरनाहल के गांव वहशी डालूपुर के ग्रामीण गांव विधूना स्थित मार्कंडेय कुंड में गणेश प्रतिका विसर्जन करने आए थे। प्रतिमा का विसर्जन किए जाने के बाद वहशी डालूपुर निवासी बिजेंद्र शाक्य (40), अजय कुमार (40), अतुल नाई (22) आर्यन (18) और एक अन्य युवक के साथ नहाने के कुंड में उतर गए। सभी लोग नहाते हुए कुंड के मध्य गहराई तक पहुंच गए और डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने जब उन्हें डूबते हुए देखा तो भगदड़ मच गई।
तीन की मौत
शोर शराबे के बीच वहां मौजूद तैराक युवाओं ने कुंड में छलांग लगा दी। एक युवक को कुछ ही देर में बाहर निकाल दिया। वहीं बिजेंद्र, अजय, अतुल और आर्यन को कुछ देर तलाश के बाद बाहर निकाला जा सका। गंभीर हालत को देखते हुए एंबुलेंस से सभी को मेडिकल कॉलेज सैफई भेजा गया। वहां कुछ देर बाद बिजेंद्र शाक्य, अतुल और आर्यन ने दम तोड़ दिया। वहीं अजय की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जानकारी ली।