दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट और तोड़फोड़

Jagannath Prasad
1 Min Read
जमकर चले लाठी डंडे

आगरा (किरावली)। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव सांधन में दबंगों ने विवाहिता पर जमकर कहर बरपाया। इस मामले में घटना के नौ दिन बाद थाना पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है।

बताया जाता है कि घटना बीते 20 सितंबर की है। पार्वती पत्नी वीरू, अपने घर में अकेली थी। इसी दौरान गांव के ही दबंग धर्मवीर, बीपी, राजकुमार, ताराचंद, बबलू ने एकराय होकर पार्वती के घर पर धावा बोल दिया। घर में घुसकर गृहस्थी के सामान को फेंकना शुरू कर दिया। विरोध करने पर लाठी डंडों से पार्वती के साथ बुरी तरह मारपीट की गई।

See also  बजरंगदल ने कगारौल में शौर्य प्रशिक्षण शिवर किया प्रारम्भ

पार्वती की चीखपुकार सुनकर मौके पर पड़ोसी दौड़कर आए, इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

See also  शोध का उद्देश्य राष्ट्र का समसामयिक विकास- प्रोफेसर उमेश होलानी
Share This Article
Leave a comment