पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज़ के लिए भेजा
आगरा। घर मे ईंट फेकने का कारण पूछना इतना भारी पड़ गया कि पड़ोसी ने अचानक से फायर करना शुरू कर दिया। अचानक हुई फायरिंग में दो लोग गोली लगने से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज़ के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के नगला रामबल स्तिथ सुमित नगर निवासी अनिल के घर मे कुछ समय से रात के समय मे ईंटें फेंकी जा रही थीं। उसे शक अपने पड़ोसी पर था। रात्रि के समय मे जब फिर से ईंटें घर मे फेंकी गईं तो उसका किसी ने वीडियो बना लिया।
सुबह के समय जब इस बात को लेकर अनिल पड़ोसी से शिकायत करने गया तो उसने ईंट फेकने से साफ इंकार कर दिया। अनिल ने ईंट फेंकने का वीडियो पड़ोसी को दिखाया तो वीडियो देखकर वह भड़क गया और उसके घर मे मौजूद अन्य लोगो ने लाइसेंसी और बिना लाइसेंसी हथियारों से अचानक से फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से वहाँ मौजूद अनिल पुत्र स्व: श्यामबाबू और उसके साले पुष्पेंद्र के गोली लगने से घायल हो गए।
सूचना पर पहुँची इलाका पुलिस ने घायलों को इलाज़ के लिए असप्ताल भेजा है। पुलिस ने मौके से तीन लोगो को पकड़ लिया जिनके पास से लाइसेंसी और बिना लाइसेंसी हथियार और मौके पर गोलियों के खाली खोखे भी मौके पर पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
मौके पर पहुँचे एसीपी छत्ता राकेश कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया और घायलों के परिजनों से घटना की जानकारी ली। एसपी छत्ता ने बताया कि घर में ईंट फेकने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद एक पक्ष ने अचानक से फायरिंग कर दी जिसमे दो लोग घायल हुए हैं। तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है उनसे पूछताछ की जा रही है।