पंजाबी विरासत संस्था द्वारा सरगी मेले का आयोजन

admin
By admin
2 Min Read
आगरा: पंजाबी विरासत संस्था की महिला विंग द्वारा करवा चौथ पर सरगी मेले का आयोजन 28 अक्तूबर, दिन शनिवार,को जी आई सी ग्राउंड पंचकुइयाँ पर होगा। मेले का उद्घाटन शाम 4 बजे किया जायेगा जिसमें पंजाबी संस्कृति की झलक चारों ओर देखने को मिलेगी।

मेले में सरगी क्वीन का मुख्य आकर्षण होगा। पहले करवा चौथ वाली नवविवाहित वधुओं को भी मंच पर बुलाकर सरगी माँ द्वारा सरगी देकर उनको आशीर्वाद दिया जायेगा। सरगी क्वीन मे भाग लेने के लिए मंच पर सोलह श्रृंगार, पंजाबी संस्कृति के आधार पर प्रश्न, और पंजाबी डांस होंगे। बच्चों के लिए बहुत सारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी, जिनमें गिद्दा, बोलियाँ, टप्पे, पंजाबी गीत होंगे। सभी प्रोग्राम पंजाबियत के आधार पर ही होंगे। कोई भी फ़िल्मी गीतों पर डांस नहीं करेगा। सभी प्रोग्राम ग्रुप में ही होंगे।

See also  विद्युत विभाग की लापरवाही से इकरामनगर में हुआ गंभीर हादसा

मेले में तरह तरह के स्टाल लगाये जाएँगे, जिनमें पंजाबी खाद्य पदार्थ, पंजाबी हस्तशिल्प, पंजाबी संगीत के साधन, पंजाबी वेशभूषा आदि बेचे जाएंगे। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, खिलौने, और अन्य खेलकूद की व्यवस्था भी की जाएगी।

मेले के आयोजकों ने कहा कि यह मेला करवा चौथ के शुभ अवसर पर पंजाबी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

मेले की कुछ विशेषताएं:

  • पंजाबी संस्कृति की झलक
  • सरगी क्वीन प्रतियोगिता
  • नवविवाहित वधुओं को सरगी देकर आशीर्वाद
  • बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • तरह तरह के स्टाल
  • बच्चों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था

मेले का समय और स्थान:

  • दिनांक: 28 अक्तूबर, 2023
  • समय: शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक
  • स्थान: जी आई सी ग्राउंड पंचकुइयाँ, आगरा
See also  रायभा में 20 मई को आयोजित होगा महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम

See also  रायभा में 20 मई को आयोजित होगा महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम
Share This Article
Leave a comment