डॉ पंकज नगायच अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद (चिकित्सा प्रकोष्ठ) के प्रदेश संयोजक बने

admin
1 Min Read

आगरा। आगरा के जानेमाने चिकित्सक और समाजसेवी डॉ पंकज नगायच को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है। उनके नियुक्ति से ब्राह्मण समाज के लोगों ने खुशी व्यक्त की है।

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल किशोर तिवारी डॉ पंकज नगायच पुत्र स्व. पं० हर्षवर्धन नगायच निवासी 102 पुष्पाजंलि वाटिका, गेटवेल हॉस्पिटल, सिकन्दरा, आगरा को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के उत्तर प्रदेश राज्य का प्रदेश संयोजक (चिकित्सा प्रकोष्ठ) नियुक्त किया है।

परिषद् ने विश्वास है कि आपके नेतृत्व में समस्त ब्राह्मण समाज में एकता, समता, बन्धुत्व, परस्पर, सहयोग एवं सुरक्षा की भावना जागृत होगी।इसके साथ ही परिषद् डॉ पंकज नगायच के सुखद, स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष पीसी शर्मा और ब्राह्मण समाज ने आपकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया है।

See also  श्री मनःकामेश्वर मंदिर के भंडारे में दिखी सर्वधर्म सदभाव की झलक:भंडारे में सभी धर्मों  के धर्माचार्य भी उपस्थित हुए, हजारों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

गौरतलब है कि डॉक्टर पंकज नगायच आगरा के प्रख्यात चिकित्सक औऱ समाजसेवी है । वह चिकित्सको के प्रख्यात संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव भी हैं ।

See also  चाची-भतीजे के अवैध सम्बन्ध के इस कांड ने मचा दिया कोहराम, जानिए कैसे दिया इस कांड को अंजाम
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.