चित्रकार पद्मश्री कृष्ण कन्हाई को अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवार्ड से किया सम्मानित

Sumit Garg
2 Min Read

अग्रभारत,

वृन्दावन । भारत में रिपब्लिक ऑफ सर्बिया के राजदूत शिनीशा पाविक द्वारा देश के प्रसिद्ध चित्रकार पद्मश्री कृष्ण कन्हाई को अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया । कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये एशियन आकदमी ऑफ आर्ट एण्ड कल्चर पिछले नौ सालों से यह सम्मान दे रही है, इसके संस्थापक एवं अध्यक्ष संदीप मारवाह हैं जो एक फिल्म निर्माता, निर्देशक, शिक्षक, पत्रकार व व्यवसायी हैं। इस कार्यक्रम में फिल्मों के गीतकार समीर पांडे, पं. रामदायल शर्मा, उस्ताज अकरम खान, लेखक सीतेश आलोक, भरतनाटयम नित्यगाना कु. सोमासेखरी तथा कवि और लेखक डोली डबराल आदि कलाकारों को दिया गया । यह कार्यक्रम नोएड़ा के मारवाह स्टूडियों में सैकडो लोगो पत्रकारों एंव बुद्धि जीवियों की उपस्थित मे हुआ ।

See also  छटीकरा में घर के सामने खड़ी बाइक चोरी, पुलिस जुटी तलाश में

ज्ञात हो पिछले दिनों कृष्ण कन्हाई को डा. ए. पी. जे अब्दुल कलाम सम्मान से भी नवाजा गया था । 2004 में तत्कालीन राष्ट्रपति कलाम साहब ने ही कृष्ण कन्हाई को पद्मश्री से सम्मानित किया था तथा उनके द्वारा बनाया हुआ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का एक आदमकद चित्र संसद भवन के केन्द्रिय कक्ष की शोभा बढ़ा रहा है यह चित्र फरवरी 2019 में स्थापित किया गया था । कृष्ण कन्हाई ने बताया कि अटल जी से उनकी कई बार भेंट हुई और आज उनके नाम का सम्मान पाना बहुत ही गौरव की बात है, उनका मानना है कि यह सब बिहारी जी की कृपा और पिताश्री के आर्शीवाद का फल है यह सम्मान मै अपने मित्रों तथा बृजवासियों को समर्पित करता हूं ।

See also  नाबालिगों ने बना डाली एटीएम काटने की योजना- एक बालिग सहित तीनों को पुलिस ने दबोचा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment