सिकंदरा क्षेत्र में सट्टे की गद्दी का वीडियो वायरल

Jagannath Prasad
4 Min Read

दहतोरा क्षेत्र का कुख्यात सट्टा माफिया, खुलेआम ले रहा सट्टे के नंबर

शाम ढलते ही दीपा की गद्दी पर लगता है लाखों का सट्टा

आगरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार पुलिस को दिशा निर्देशित कर अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की कह रहे हैं। अपराधियों की कमर तोड़ने और उनके ठिकानों पर बुलडोजर चलाने तक की छूट पुलिस को मिली है। मुख्यमंत्री आए दिन अपराधियों के नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने की कहते हैं। इसके बावजूद जनपद के थाना सिकंदरा के अंतर्गत प्राची टावर चौकी के दहतोरा क्षेत्र में सट्टा किंग दीपा का सट्टे का अवैध कारोबार का वीडियो वायरल हुआ है।

दो मिनट पंद्रह सेकंड का वीडियो सट्टे बांजों और पुलिस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है । पुलिस कार्रवाई से बेखबर है। उसके ठिकाने पर शाम ढलते ही लाखों के सट्टे के नंबर लेने का सिलसिला देर रात्रि तक चलता है।

बताया जाता है कि इलाका पुलिस की कथित सरपरस्ती में दीपा ने अपने सट्टे के नेटवर्क को काफी व्यापक रूप दे दिया है। दहतोरा ही नहीं दूरदराज के क्षेत्र से लोग उसके यहां सट्टा लगाने पहुंचते हैं। दहतोरा क्षेत्र के एक बड़े मकान में दीपा खुद अपने गुर्गों के साथ बैठकर लोहे के जंगलों के अंदर बैठकर सामने से सट्टे के नंबर और धनराशि लेता है। यह सब खुलेआम चलता है। स्थानीय क्षेत्र के सभी लोगों को मालूम है कि यहां पर दीपा की सट्टे की गद्दी चलती है, लेकिन पुलिस की उदासीनता से क्षेत्रीय लोगों में रोष है।

शिकायत करने पर भुगतना पड़ता है खामियाजा

बताया जाता है दीपा के गुर्गे इतने दबंग हैं कि किसी शिकायतकर्ता के खिलाफ मारपीट करने से भी नहीं हिचकते। जिस स्थान पर बैठकर दीपा सट्टे के नंबर वसूलता है, उसके बाहर उसके गुर्गे घूमते रहते हैं। जरा भी खतरे की आहट होने पर वह अलर्ट हो जाते हैं। इन सबके बीच उन्हें पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं रहता।

पुलिस कार्रवाई से नहीं लग रहा अंकुश

चाचा के नाम से फेमस दीपा का सट्टे का कारोबार करीब पिछले बारह साल से क्षेत्र में चल रहा है। पुलिस ने कई बार छापेमारी की है लेकिन शाम को वह अपनी गद्दी पर दिखता है। जिससे पुलिस कार्रवाई से क्षेत्रीय लोग हैरत में हैं। करीब छह साल पहले अंडरट्रेनी आईपीएस ने छापेमारी की थी।जिसमें वह भतीजे और गुर्गों सहित दीपा बच निकला था। 2021में सिकंदरा पुलिस ने कसीनो और सट्टे,जुआ का वायरल वीडियो होने के बाद जेल भेजा था। लेकिन इसके बावजूद भी दीपा के अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं है। सूत्रों के अनुसार जिस घर में अवैध कारोबार चलता है। उसमें बचने की कई गुप्त रास्ते हैं।

मजदूर वर्ग हो रहा बर्बाद

बताया जाता है कि दहतोरा क्षेत्र में चल रही सट्टे गद्दी पर अधिकांश मजदूर वर्ग बर्बादी का शिकार हो रहा है। जो कि रोज फैक्ट्री व कंपनी से छुट्टी के बाद दीपा के ठिकाने पर आकर मजदूर वर्ग के लोग अपनी मेहनत की कमाई को लालच के शिकार होकर लुटा कर चले जाते हैं। दूसरे दिन उनका नंबर नहीं खुलने पर फिर इसी लालच की खातिर नंबर देने पहुंच जाते हैं।

आखिर पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्रवाई?

सट्टा किंग दीपा, क्षेत्र में इतना चर्चित है।कि बच्चा बच्चा उसे सट्टे वाले के नाम से जानता है। सोशल मीडिया पर उसकी वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसमें उसके कारनामे साफ दिख रहे हैं। इलाका पुलिस की ढिलाई से दीपा के हौसले बुलंद हो रहे हैं। लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *