आगरा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को आगरा में दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।

admin
By admin
1 Min Read

प्रवीन शर्मा

आगरा । पहली कॉलोनी वार्ड छत्ता के अन्तर्गत हरि मोहन बघेल द्वारा एच०के०एस० स्कूल के पास, नगला नेहरा, जलेसर रोड, आगरा पर लगभग 5 बीघा में श्री खाटू धाम के नाम से विकसित की जा रही थी। दूसरी कॉलोनी छत्ता वार्ड में ही महेन्द्र सिंह चतुर्वेदी, पुनीत बघेल व रवि तोमर, नीलकण्ठ धाम कॉलोनी, ग्राम आबिदगढ़ मौजा पोईया, हाथरस रोड, आगरा पर अवैध रूप से विकसित की जा रही थी।

एडीए के प्रवर्तन दल ने उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा 27 के तहत इन दोनों कॉलोनियों को ध्वस्त किया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में प्रवर्तन टीम, जे०सी०बी० व सचल दस्ते के सहयोग से की गयी।

See also  UP News : होटल के कमरा में कंबल से ढंकी मिली युवती की लाश...काउंटर पर चाबी जमा कर युवक फरार!

ada 2 आगरा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को आगरा में दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।

आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ के निर्देश पर इन दिनों अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एडीए द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है।

See also  माफिया ब्रदर्स के जुल्मों की दास्ताँ आने लगी सामने, सबसे ज्यादा मुसलमानों को बनाया निशाना, नाबालिग का अपहरण कर रात भर किया था दुष्कर्म, जमीन की खातिर सबसे ज्यादा हत्याएं
Share This Article
Leave a comment