आगरा: समाजवादी पार्टी ने रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई। प्रताप नगर स्थित महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी विनय अग्रवाल के नेतृत्व में सूर्यवंशी चक्रवर्ती सम्राट अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा को माल्यार्पण, आरती और प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन कोहली ने कहा कि महाराज अग्रसेन जी का समाजवाद बहुत ही अनूठा समाजवाद था। उन्होंने कहा कि महाराज अग्रसेन जी के समाजवाद का अनुसरण समाजवादी पार्टी कर रही है।
पूर्व महापौर प्रत्याशी राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती को समाजवाद दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ममता टपलू और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने सरकार से मांग की कि महाराजा अग्रसेन जयंती के पावन पर पूरे भारतवर्ष में समाजवाद दिवस घोषित किया जाए।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद राहुल चौधरी, शैलू अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, बबलू यादव, अंकुश यादव, विनोद खंडेलवाल आदि ने महाराजा अग्रसेन जी की आरती उतारी।