गर्भपात किटों की अवैध बिक्री पर कार्रवाई के नाम पर विभागीय अधिकारी काट रहे कन्नी
आगरा। कस्बा किरावली के मैडिकल स्टोर कर बीते 6 अक्टूबर को अवैध रूप से गर्भपात किट की बिक्री का वीडियो वायरल हुआ था। उक्त प्रकरण अगले दिन समाचारपत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था। दस दिन बीतने के बावजूद विभाग की कार्रवाई अभी तक शून्य है।
बताया जाता है कि इस मामले में एडीसी ड्रग ने पहले ही दिन पूरे प्रकरण की जानकारी कर तत्काल प्रभाव से समुचित कार्रवाई अमल में लाने की बात कही थी। उनका कहना था कि इस मामले में संबंधित ड्रग इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं सोमवार को इसी प्रकरण में ड्रग इंस्पेक्टर से हुई वार्ता में एडीसी और ड्रग इंस्पेक्टर की बातों में विरोधाभास दिखा।
ड्रग इंस्पेक्टर का साफ कहना था कि अभी तक मुझे इस मामले में उच्चाधिकारियों से कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। निर्देश मिलते ही आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बड़ा सवाल आखिर यह है कि गंभीर प्रकरण होने के बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के नाम पर निष्क्रियता क्यों दिखाई जा रही है।
मेडिकल स्टोर संचालक पर क्यों दरियादिली दिखाई जा रही है। इसका फायदा मैडिकल स्टोर संचालक जमकर उठा रहा है। कार्रवाई से बेखबर उसके द्वारा धड़ल्ले से अनैतिक कार्य किया जा रहा है। गर्भपात के कड़े कानूनों का मखौल उड़ रहा है।